जुना मिठा खेड़ा गुरूजी का धुणाँ में प्रेम सभा का हुआ आयोजन
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के जुना मीठा खैडा में मिठा भाटा के गादीपति उम्मेद गीरी महाराज के सानिध्य में स्नेह मिलन प्रेम सभा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर गादीपति उम्मेद गीरी महाराज ने भक्तजनों को शुभ आशीष देकर प्रेम भाईचारे के साथ रहने की बात कही। वही बताया की परिवार एक मन्दिर है, और मन्दिर में भगवान बसते है, इसलिए परिवार को कभी मत तोडो, हमेशा परिवार के साथ रहो, परिवार से जो भी अलग रहा है वहाँ पर हमेशा विरोधी यानी तिसरी शक्ति ने फायदा ऊठाया है, और उसे हर वक्त हर पल कमजोर होना पड़ा, फिर धीरे-धीरे वो शख्स जवानी में ही वृद्ध हो जाता है, इसिलिए बडे बुजूर्गों ने कहा है कि संगठन में ही शक्ति है। इसी कडी में गुरूवर ने आगे कहा कि प्रेम सभा का मतलब ही यही है कि आप सभी मर्यादा में व हिलमिल कर प्रेम से रहे व अपनी जुबान को हमेशा मिठी रखें, हम जब भी मर्यादा शब्द जुबान पर लाते है तब हमें भगवान श्रीराम की याद आती है, क्योंकि आज भी दुनीया उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र भगवान कहकर पुकारते है,
प्रेम की बात को समझना है तो भगवान श्री कृष्ण का उदाहरण देख लो, बरसाना व मथुरा वृन्दावन आदि में ऐसा प्रेम बरसाया कि पुरी नगरी में लोग बड़े प्रेम से कान्हा कान्हा पुकारते है, अगर कोई भी इँसान प्रेम व मर्यादा से रहे तो समझलो कि वह भगवान का सच्चा भक्त है, क्योंकि एक तरह से यह भी एक भक्ती है, इँसान को हमेशा भक्ति के मार्ग पर ही चलना चाहिए जिससे उसे मोक्ष धाम की प्राप्ति हो। हर इंसान को मोक्ष प्राप्ति के लिये गुरू सेवा से हीं गुरू कृपा की प्राप्ति होती है, और हमें जब गुरू कृपा की प्राप्ति होगी तब समझ लो कि हमारे भव बँधन सब कट गये हैं, और गुरू कृपा से हमें चौरासी लाख योनियो में भटकने की जगह हमें मोक्ष पद की प्राप्ति हुई।
इस अवसर पर डुंगरराम चोधरी, कृष्ण पालसिंह, जगमाल, अरविंद बोस, देदाराम, दाना राम व जुना मिठा खैडा सरपंच गणपतराम चौधरी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।