Food

ताजा खबर

सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का शुभारम्भ

सुथार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता  सीजन-3 का शुभारम्भ 

भानावास(समदड़ी): VPL 3 भानावास गांव में श्री विश्वकर्मा युवा फ़ोर्स सुथार समाज समदड़ी द्वारा श्री विश्वकर्मा प्रीमियम लीग सीजन 3 के  क्रिकेट प्रतियोगिता  का शुभारंभ हुआ। आयोजक प्रकाश एव जितेंद्र सुन्दा बताया कि समस्त सुथार समाज पाँच पट्टी की 22 टीम इस महा मुकाबले में भाग ले रही हे विजेता टीम को 31हजार नकद एव उप विजेता को 11हजार नकद  एवं पुरस्कार व मैन ऑफ द मैच  दिया जाएगा। नरपत कुलरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि 2017 से हर वर्ष VPL का आयोजन होता है ये एक मिलन कार्यक्रम के रूप टूर्नामेंट होता है खेल को खेल की भावना से एवं उत्साह के साथ खेलना चाहिए। अनुशासन में रहकर भाईचारा बनाकर खेलें। सीमांत  सुथार समाज के  इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन जरूरी है।  टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 20 तारिक को खेला जाएगा भामाशाह व खिलाड़ियों का समान किया जाएगा मौजूद पोकरराम, केवल नांगल, विन्जाराम सुथार समाज बन्धु मौजूद रहे