तस्करी कर ले जा रहे अवैध डोडा पोस्त पर पुलिस की कार्रवाई, वाहन जब्त, चालक फरार
सिणधरी(बाड़मेर):कार में छिपाकर ले जाया जा रहा डोडा पोस्ट सिणधरी पुलिस ने जब्त किया, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार की घेराबंदी की तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों में भाग गया, वही कार में 120 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा पोस्ट बरामद किया।
सिणधरी बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देशानुसार पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के मध्यनजर अवैध गतिविधियों पर रोकथाम लगाने जा लेकर नाकाबन्दी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य, वृताधिकारी गुड़ामालानी के निर्देनश में बलदेवराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पलिस टीम द्वारा एक कार में परिवहन किया जा रहा 120 किलो 300 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने में सिणधरी पुलिस सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिणधरी पुलिस द्वारा सोमवार को प्रातः करीब 4 बजे सरहद डंडाली में नाकाबंदी के दौरान एक डस्टर कार बिना नंबरी को पुलिस द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो (डस्टर) गाड़ी कार का चालक वाहन को भगाकर ले गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर नाकाबंदी स्थल से करीबन 400 मीटर की दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड़ से नीचे उतर कर गड्डे में फसने से छतिग्रस्त हो जाने पर वाहन चालक वाहन को छोड़कर लूनी नदी की घनी बबूल की झाडि़यों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा (डस्टर)कार वाहन की तलाशी लेने पर 120 किलो 300 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया, जिस पर डोडा पोस्त व डस्टर गाड़ी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सिणधरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की, वही पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश जारी है।