श्रीमती कुसुमलता चौहान ने पदभार ग्रहण करते ही अधिकारियों की ली बैठक, कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज़: उपखण्ड कार्यालय सिवाना में उपखण्ड अधिकारी के पद पर श्रीमती कुसुमलता चौहान ने कार्यभार ग्रहण किया है। श्रीमती चौहान धोरीमन्ना से तबादला होकर सिवाना उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। मिडीया से वार्तालाप में उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि उपखंड क्षेत्र के प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुनते हुए त्वरित ढंग से उनके निराकरण के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी। साथ बताया की क्षेत्र की जन समस्याओं के निराकरण व आमजन को मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहेगी। उन्होंने वर्तमान में चल रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने एवं आमजन को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए जागरूकता अभियान को क्षेत्र में जोर शोर से चलाने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही। कोरोना बचाव के मूलमंत्र सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता तथा साबुन से हाथ धोने को लेकर क्षेत्र में आमजन को जागरूक करने में कोई कसर बाकी नही रखी जायेगी।
कोविड 19 को लेकर आमजन को करे जागरूक:
उपखण्ड मुख्यालय के सभागार में उपखण्ड अधिकारी श्रीमती कुसुमलता चौहान की अध्यक्षता में ब्लॉक के विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन के हित में मुस्तेदी से कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कोविड 19 के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति आमजन को जागरूक करने तथा अनलॉक 2 में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेषकर कोरोना बचाव को लेकर सावधानी बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का उपयोग तथा साबुन से हाथ धोने जैसे आवश्यक उपायों पर आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ राजस्व व पुलिस प्रशासन को अनलॉक 2 में ग्रामीण क्षेत्रो में खुलने जा रहे धार्मिक स्थलों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी नही होने को लेकर मंदिर संचालको से मिलकर सामाजिक दूरी बनाए रखने व मास्क का उपयोग करने को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में पेयजल चिकित्सा, विधुत जैसी आवश्यक सेवाओ के प्रति सजगता से कार्य करने व आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की हिदायत दी। बैठक में तहसीलदार शंकरलाल गर्ग, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा, विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जगदीश सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ पेड़ लगाओ:
उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने आमजन से अपील करते हुए कहा की कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपना इम्यूनिटी पावर बढा रहे इसके लिए पर्यावरण भी हमें शुद्ध और स्वस्थ रखना जरूरी है, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए साथ ही बताया कि हमें खानपान के साथ स्वच्छ वातावरण शुद्ध हवा और अति आवश्यक है इम्यूनिटी पावर बढ़ा रहे मन ओर तन स्वस्थ रहे साथ ही निरोगी काया होना जरूरी है। वही बताया की पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधे लगाने जरूरी है। कोरोना एक प्रकार की बीमारी है और इससे लड़ने के लिए जरूरी है कि पर्यावरण की शुद्धता बनी रहे और इसमें आमजन की भागीदारी हो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं ताकि अपना वातावरण शुद्ध रहे।