मोकलसर का भागीरथ उपखंड में दूसरे स्थान पर, विज्ञान वर्ग 12वी कक्षा का आया परिणाम
मोकलसर(सिवाना): राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। वही सिवाना उपखण्ड क्षेत्र के मोकलसर में रहने वाला भागीरथसिंह चौहान ने 12 वी विज्ञान वर्ग में पूरे उपखण्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना में पढ़ने वाले भागीरथ सिंह चौहान ने 92.60 अंक प्राप्त किये है। वही गणित में 100 मे से 100 अंक प्राप्त किये और भागीरथ सिंह ने 2018 में कक्षा 10 में भी 90% अंक प्राप्त किये थे।
वही भागीरथसिंह ने बताया कि उनका परिवार मध्यम वर्गीय हैैं। वही आगे उनकी पढ़ाई जारी रखूंगा ओर मेरा लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनकर सेवा करने का है। भागीरथ नेे अपनी पढ़ाई का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देते है l भागीरथ नियमित रूप से 8-9 घंटे तक पढ़ाई करके सफलता प्राप्त की है l भागीरथ की सफलता से पुरे गांव एवं उपखंड क्षेत्र में खुशी का माहौल है l