युवा पत्रकार जोगसिंह राजपुरोहित के आकस्मिक निधन पर पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि
- सिवाना डाक बंगले में आज सिवाना पत्रकार संघ की ओर युवा पत्रकार जोगसिंह राजपुरोहित के आकस्मिक निधन पर पत्रकारों व प्रशासनिक अधिकारियों एवं जननेताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी।
सिवाना(बाड़मेर)सिवाना कस्बे के डाक बंगले पर सिवाना पत्रकार संघ की ओर से युवा पत्रकार जोगसिंह राजपुरोहित के आकस्मिक निधन पर आज गुरुवार को सिवाना पत्रकार संघ की ओर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। श्रद्धांजलि सभा में सिवाना पत्रकार संघ के सदस्यों व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय जोगसिंह राजपुरोहित को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की।
शोक सभा पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महंत निर्मलदास ने युवा पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहां की जोगसिंह राजपुरोहित होनहार पत्रकार था जिसने अपनी कम उम्र में ही अपनी लेखनी से कई जनहित की महत्वपूर्ण खबरें उठाई, ऐसे युवा पत्रकार के निधन पर मीडिया कर्मियों को क्षति हुई है सभी के लिए बड़े ही दु:ख की बात है। वही इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने की बात कही।
वही विधायक हमीर सिंह भायल ने भी पत्रकार के निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही इस घटना को से स्थानीय मिडिया को अपूरणीय क्षति होना बताया।
वही शोक सभा में उपस्थित सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं को लेकर अपने विचार व्यक्त किये। वही जोगसिंह राजपुरोहित के निधन को लेकर कहा कि मनुष्य के जीवन में मुश्किलें आती रहती है जीवन का दूसरा नाम ही मुश्किल है, संघर्ष है, अगर कोई धारा के प्रतिकूल चल रहा है वही जीवन का परिचय है धारा के साथ तो लाशें बहती है, जीवंत सिर्फ जीवन नहीं रहता, । Sdm.प्रमोद सीरवी ने बताया कि लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओं को लेकर दो मुख्य बातें बताते हुए कहा कि पहला तो एक अंधाधुन दौर शुरू हो गया है जिसमें कोई पद के पीछे भाग रहा है, कोई प्रतिष्ठा के पीछे भाग रहा है, तो कोई पैसे के पीछे भाग रहा है, वो बंद होना चाहिए और परम पिता परमेश्वर से अगर हमारा जुड़ाव नहीं रहेगा तो हम जिस नाव से बंधे हुए हैं वो धारा से विचलित हो जाएगी दिशाहीन हो जाएगी, वही कहा कि हमें अपने 24 घंटों में से कुछ समय ईश्वर को आवश्यक देना चाहिए परम शक्ति है हमारा मार्गदर्शन अवश्य करेगी। वही दूसरे पहलू पर बात करते हुए कहा कि जब भी ऐसे विचार आए हमें अपने वॉलेट में रखी अपने परिवार के सदस्यों की तस्वीर अपने माता-पिता की तस्वीर जरूर देख ले कि हमारे नहीं होने से उनका क्या होगा उसे जरूर मानसिकता जरूर बदल जायेगी।
वही इस मौके पर पत्रकार संघ ने संरक्षक पुरुषोत्तम रामावत ने कह कि तीन दिन पहले हमारे पत्रकार साथी का आकस्मिक निधन होने से अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है और पूरा संघ इसको लेकर अंतरात्मा से दु:खी है, वही आज गुरुवार को सिवाना डाक बंगले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ, वही संघ के सभी सदस्यों ने पुरोहित के निवास स्थान पर पहुंचकर पीड़ित के पिता व परिवार को ढांढस बंधाया ओर उनके दु:ख में शरीक हुए।
वही शोक सभा में सिवाना तहसीलदार शंकरलाल गर्ग,थानाधिकारी दाऊद खान ,सहायक अभियंता चंपालाल बामणिया , भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सोहनसिंह भायल , प्रधान ओमाराम मेघवाल ,कांग्रेस जिला सचिव मुकनसिंह राजपुरोहित , सिवाना सरपंच रामनिवास आचार्य , ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा , उपखंड पत्रकार संघ के संयोजक अकरम खान ,अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह भायल, सचिव कमरूद्दीन, दिलीपसिंह राजपुरोहित, प्रवीण सिसोदिया, प्रेम सोनी ,पारसमल माली ,श्रवण विश्नोई, ओमप्रकाश , जयशंकर जीनगर , गणपत खीचड़, अजहरुद्दीन सहित उपखंड के पत्रकार व ग्रामीण तगसिंह सिणेर, गुलाब खान राखी, हरीश जैन,गजेंद्र सुथार ,अशोकसिंह राजपुरोहित , घेवर माली, ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।