सिवाना उपखंड के फल व सब्जी विक्रेताओं की होगी कोरोना जांच, एसडीएम ने किये आदेश जारी।
सिवाना(बाड़मेर). कोरोना महामारी के मद्देनजर अनलॉक -1 के बाद उपखण्ड मुख्यालय पर आमजन की आवाजाही बढने से सिवाना उपखण्ड मुख्यालय पर फल एवं सब्जी विकेताओं के पास काफी संख्या में लोगो का आना - जाना रहता है। वही जिले के बालोतरा शहर की सब्जी मण्डी के व्यपारियों के कोरोना पॉजीटीव केस आने के बाद कोविड -19 संकमण की रोकथाम एवं मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात के तौर पर सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने सिवाना उपखंड के समस्त फल एवं सब्जी विकेताओं के कोरोना जांच करवाने को लेकर आदेश जारी किया है। भैया देश में बताया कि सिवाना उपखंड क्षेत्र के सिवाना तहसील हुआ समदड़ी तहसील में बुधवार को प्रातः 10 बजे फल व सब्जी विक्रेताओं के कोरोना जांच के सैंपल लिए जाएंगे।
24 जून को कोरोना जांच कैम्प आयोजित:
उपखण्ड सिवाना के समस्त फल एवं सब्जी विकेताओं के कोरोना जांच के लिये 24 जून को प्रातः 10 बजे से सिवाना तहसील के समस्त फल एवं सब्जी विकेताओं के लिए कोरोना जांच के सैम्पल लेने हेतु अम्बेडकर छात्रावास सिवाना में में कैम्प आयोजित कर सैम्पल लिये जायेगें।
वही समदड़ी तहसील के समस्त फल एवं सब्जी विकेताओं के लिए कोरोना जांच के सैम्पल लेने हेतु सनराईज पब्लिक स्कूल समदड़ी स्टेशन में कैम्प आयोजित कर सैम्पल लिये जायेगें । समस्त फल एवं सब्जी विकेता निर्धारित समय पर कैम्प में उपस्थित होकर आवश्यक रूप से जांच करवाने हेतु आदेशित किया गया हैं।