सिवाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोरी व लूट के अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार
सिवाना(बाड़मेर) लॉक डाउन में रियायत के बाद फिर से अपराधियों के सक्रिय होने पर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपतसिंह , वृताधिकारी वृत बालोतरा सुभाष चन्द्र के सुपरविजन में सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान व मय टीम द्वारा वाहन चोरी का मुख्य आरोपी मदनसिंह पुत्र हीरसिंह जाति राजपुत निवासी पाणवा पुलिस थाना नौसरा जिला जालौर एंव भरत कुमार पुत्र सावलाराम जाति प्रजापत निवासी पादरू पुलिस थाना सिवाना तथा लूट का अपराधी भवंरसिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाति राजपुत निवासी मजल पुलिस थाना समदड़ी को आज 17 जुलाई को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की ।
आरोपियों ने इन वारदातों को दिया था अंजाम:
सिवाना पुलिस थाना में चौपाया वाहन अल्टो कार चोरी के प्रकरण व मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरणों मे अज्ञात मुलजिमानों एंव चोरी के वाहनों की तलाश पतारसी तकनीकी एंव मुखबीरी के आधार पर की गयी जिसमें सिवाना पुलिस को सफलता मिली। सिवाना पुलिस को अज्ञात आरोपियों के के बारे में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे, इसी आधार पर आज सदिग्ध मुलजिमानों को लाकर पुछताछ की गयी,
वही सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर मदनसिंह एंव भरत ने सिवाना कस्बा से बताया कि 05 मार्च को एक अल्टो कार व 22 मार्च को एक पेशन प्रो मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
वहीं पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों ने सिवाना के अलावा जालौर से एक अल्टो कार , विशनगढ़ से एक बोलेरो गाड़ी , सांचौर से एक बोलेरो केम्पर गाड़ी एंव जालौर जिले से तीन अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात की थी । सिवाना मे मोटरसाईकिल चोरी करने के बाद मुलजिमानों ने उसी रात एक चौपाया वाहन को चोरी करने का असफल प्रयास किया था।
मुलजिम मदनसिंह जालौर जिले के विभिन्न प्रकरणों में चल रहा था फरार:
पुलिस ने बताया कि मुलजिम मदनसिह आले दर्जे का बदमाश एंव शातिर प्रवृति का है जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिए हर समय अपनी लोकेशन बदल कर घुमता रहता था । मदनसिंह पांच माह पूर्व ही आन्ध्रप्रेदश से अपने गांव आया था तथा यहां आने के बाद स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्रलोभन्न देकर अपने साथ मिलाया और चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू किया । अपराधी ने अपने ऐशो आराम की जिन्दगी बिताने के लिए चोरी की वारदातो को अंजाम देता था । जिसको लेकर सिवाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वाहन चोरी के बारे मे गहनता से पुछताछ की जा रही है।
लूट का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त:
सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान ने बताया कि इसी 28 दिसंबर 2019 को सिवाना निवासी प्रार्थी हरीश कुमार पुत्र पृथ्वीराज जाति जैन निवासी मोचियों की वास सिवाना के रहवासीय घर मे घुस कर हरीश कुमार जैन को पिस्तोल व चाकू से डरा धमका कर मारपीट कर सोने की चैन व 10000 / - रूपये लुट कर ले जाने के मामले मे फरार चल रहे आरोपी भंवरसिंह को भी गिरफतार किया गया । मुलजिम भवरसिंह को हरीश जैन के घर पर सोना मिलने की झूठी खबर मिली थी । जिसको सत्य मानते हुए उसने अपने दोस्त सुरेन्द्रसिंह निवासी मजल को बताया था । जिसके आधार पर सुरेन्द्रसिंह ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था । वही आरोपी से वारदात को लेकर गंभीरता से पुछताछ की जा रही है।