सिवाना एसडीएम ने नरेगा कार्यों का किया औचक निरीक्षण, कार्यों में पायी गयी अनियमितताएं
रिपोर्ट: रतिफ़ खान,मोकलसर
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखण्ड क्षेत्र मनरेगा के तहत चल रहे कार्य आज सिवाना उपखंड अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, वही कार्यों पर अनियमितताएं पाये जाने एवं लॉकडाउन नियमों की पूर्ण पालना नहीं किये जाने एवं श्रमिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का अभाव पाये जाने पर सिवाना SDM प्रमोद सिरवी से BDO को संबोधित कर्मचारी JTO को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिये।
मनरेगा के तहत चल रहे कार्य चारागाह विकास कार्य ग्राम पंचायत सिवाना , केरलीनाडी मॉडल तालाब निर्माण सिवाना एवं एनीकट निर्माण कार्य वीणा नाडी का औचक निरीक्षण किया गया । उक्त कार्यों पर अनियमितताएं पाये जाने एवं लॉकडाउन नियमों की पूर्ण पालना नहीं किये जाने एवं श्रमिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का अभाव पाये जाने पर इन कार्यों हेतु नियुक्त जेटीओ धारासिंह पंचायत समिति सिवाना को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है । एनीकट निर्माण कार्य वीणा नाडी पर भारी अनियमितताओं के कारण मेट को तत्काल बदलने के निर्देश दिये गये । SDM के भ्रमण के दौरान सिवाना विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांधू साथ थे । वही sdm ने उपखण्ड क्षेत्र सिवाना में मनरेगा के तहत स्वीकृत व चल रहे कार्यों पर समस्त व्यवस्थाएं सुचारू किये जाने हेतु विकास अधिकारी को शख्त हिदायत दी गई ।