शहीदों को दी श्रद्धांजली
मोकलसर (सिवाना): भारत-चीन सीमा विवाद में हुई हिंसक झड़प के दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को शनिवार शाम को मोकलसर के यूवाओ ने मोमबती जलाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। वही दो मिनट का मौन रखकर सैनिको को उनके बलिदान के लिए के लिए याद किया गया, साथ ही सभी ने चाईनीज वस्तुओं का बहिष्कार के लिए शपथ ली। इस मोके पर यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भगवाना राम माली , बलदेव सिंह बालावत,भरत कुमार, रतन लाल जी राणावत, तगसिंह बालावत, गजेंद्र सुथार, लतीफ खान,सुरेश भाटी, कांतिलाल भाटी, लक्ष्मण बामणिया,निर्मल बारड, तेजाराम माली ,भीमाराम ओर केशाराम सहित ग्रामीण युवा मौजूद रहें।