पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, कोरोना से बचाव के बताए उपाय
- सिवाना(बाड़मेर) सिवाना पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागृति लाने के लिए आज सोमवार को कस्बे के बाजार एवं प्रमुख मार्गों में पर जागरूकता रैली निकाली।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़:सिवाना कस्बे में सोमवार को पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना बचाव को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली का आयोजन कस्बे के मुख्य बाजार गांधी चौक से होते हुए बस स्टैंड व कस्बे के सदर बाजार से होते हुए कस्बे के गली मोहल्लों से मुख्य सड़क मार्ग से पुनः रैली गांधी चौक तक पहुंची। वही सिवाना थाना अधिकारी दाऊद खान ने रैली के दौरान आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय बताएं। वही थानाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देश पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में पुलिस कर्मियों के हाथों में लिए बैनर पर कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देने वाले स्लोगन लिखे नजर आये जिस पर कोरोना से बचाव के उपाय अपनाओ, मास्क पहने, दो गज की दूरी बनायें रखने की बातें बताई गयी , साथ ही पुलिस ने लोगों को बार-बार हाथ धोनो, 2 गज की दूरी बनाए रखने, बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले एवं सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने जैसी मुख्य जानकारियां दी, साथ ही मेडिकल हेल्प की जरूरत पड़ने पर 104, 108 एवं कोरोना वार रूम 181 पर सम्पर्क करने की बात कही। साथ ही इस दौरान पुलिस की ओर से बिना मास्क एवं हेलमेंट के दुपहिया वाहनों के चालान काट कर उन्हें मास्क लगाने व अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने की हिदायत दी।
इस दौरान उन्होंने व्यापारियों एवं आम नागरिकों को कोरोना जागृति का संदेश दिया, साथ ही पुलिसकर्मियों ने लोगों से कोरोना बीमारी के नियंत्रण हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने एवं आवश्यक रूप से मास्क लगाने की बात कही।