- कोरोना में सुरक्षा व बचाव को लेकर पुलिस थाना सिणधरी आज गुरुवार को सीएलजी बैठक का आयोजन हुआ।
सिणधरी(बाड़मेर) बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार 22 जून से 01 जुलाई तक चलाये जा रहे कोरोना अवेयरनेस अभियान के तहत आज गुरुवार को पुलिस थाना सिणधरी पर सीएलजी सदस्यों व पुलिस मित्रगणो की बैठक का आयोजन हुआ। सीएलजी बैठक का आयोजन ममता लहुआ की अध्यक्षता व थानाधिकारी जेठाराम निरीक्षक पुलिस की मौजुदगी मेंं सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते बट का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को थानाधिकारी जेठाराम ने बताया कि विश्व में फैली कोरोना महामारी के संबंध में पोस्टर वितरित कर सोशल डिस्टेसिंग , साबुन से हाथ धोने , सेनेटाईजर करने , दो गज की दुरी बनाये रखने व मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने आदि कोरोना में सावधानी रखने की समझाईस की गई व अन्य लोगों से भी पालना करवाने की लेकर चर्चा की गई, साथ ही बताया कि समय - समय पर जारी केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की गाईडलाईन को लेकर पूर्णता पालना करने की हिदायत दी गई ।