सिणधरी राजकीय अस्पताल में लगी सेनिटाइजर मशीन, भामाशाह का जताया आभार
सिणधरी(बाड़मेर): कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहे चिकित्सा विभाग के योद्धाओं के लिए व अस्पताल में आने वाले मरीजों को सनराइज करने के लिए भामाशाह की ओर से सिणधरी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सनराइज मशीन को भेंट किया गया।
भामाशाह बाबूलाल द्वारा सनराइज चेंबर को अस्पताल में लगवाया गया ताकि इस महामारी की बीमारी का संक्रमण ना फैले व अस्पताल में आने वाले संक्रमित मरीजों से चिकित्सा विभाग के कर्मचारी ओर अधिकारी संक्रमण से बचे रहे। क्षेत्र मे कोरोना से लड़ने के लिए भामाशाह का सहयोग मिल रहा है। इसी क्रम में भामाशाह बाबूलाल जांगिड़ के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिणधरी को मिले है। सेनिटाइजर चेम्बर का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ ,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ उम्मेदाराम पटेल ,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अर्जुन विश्नोई ,सिणधरी चौसिरा सरपंच जबरसिंह ,सिणधरी चारणान सरपंच प्रतिनिधि मनोज गोदारा ,उपस्थित रहे । सभी ने इस कोविंद19 से लड़ने के लिए भामाशाह के सहयोग पर आभार जताया।