फायरिंग का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, टोपीदार बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
शिव(बाड़मेर):कोरोना वायरस महामारी COVID - 19 के संक्रमण को रोकने के लिये राज्य में धारा 144 सीआरपीसी प्रभावशील हैं तथा सरकारी एडवायरी की सख्ती से पालना की जा रही हैं । इसी के चलते सोमवार को एक विडियो सोशल मिडिया के पर वायरल हुआ जिसमें एक शख्स अपने हाथ में आर्सा लिये हुऐ फायर करता हुआ दिखाई दे रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल की पुलिस जांच कर पता लगाने पर विडियो में दिखाई दिये शख्स की पहचान मगाराम पुत्र राऊराम जाति मेघवाल निवासी धारवी खुर्द पुलिस थाना शिव के रूप में हुई जो अपने हाथ में एक टोपीदार बंदुक लिये हुऐ रात्री के समय फायर करता हुआ पाया जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति . पुलिस अधीक्षक खीवसिंह भाटी एव वृताधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह आढा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करने के आदेश प्राप्त होने पर थानाधिकारी विक्रम सांदू नि . पु . मय पुलिस जाब्ता के थाना से रवाना होकर उक्त मगाराम के रहवासी घर सरहद धारवी खुर्द पहुंचकर उसकी निशांदेही में वायरल विडियो में दिखाई दे रहा हथियार ( एक टोपीदार बंदुक ) बिना वैध अनुज्ञापत्र के मगाराम द्वारा अपने कब्जा में रखना पाया जाने पर बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आर्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।