मुस्लिम मोयला कुम्हार समाज के ट्रस्ट ने CM सहायता कोष 1,11,000 का चैक दिया।
मुस्लिम समाज ने सौंपा 1,11,000 रूपये का चेक
जालोर: अखिल भारतीय मोयला समाज सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक लाख ग्यारह हजार रुपये का चेक जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को दिया गया। मोयला मुस्लिम कुम्हार द्वारा संचालित ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से समाज सेवा में कार्य कर रहा है । यह ट्रस्ट निःशुल्क कोचिंग,प्रतिभावान समारोह,जरूरतमन्दो को पेंशन, अन्य आवश्यक स्थितियो में भी मदद करता है। कोरोनावायरस को लेकर ट्रस्ट ने जिला कलेक्टर को अनुदान राशि सुपुर्द की है ।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव आलम खान खेतलावास, ट्रस्टी नब्बू खान भालनी, सामाजिक कार्यकर्ता एम.हनीफ तवाव ,फिरोज खान जालोर भी उपस्थित थे।