लॉक डाउन के दौरान बाहर से आए शिक्षकों की sdm ने मांगी जानकारी
सिवाना: उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर बताया कि आज के समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र सेडवा के राजस्व ग्राम कितनोरिया की एक स्कूल में नियुक्त एक प्रिन्सीपल जो 5 अप्रैल को जयपुर से बाड़मेर आए थे। वही जांच में कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। जिसको लेकर सिवाना sdm में आदेश जारी कर कहा है कि उपखण्ड क्षेत्र सिवाना में पदस्थापित कार्मिक लॉकडाउन के पश्चात अन्य जिलों से लौटे हैं । उनको ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस ( Covid - 19 ) के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम को मद्देनजर मानव जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से उपखण्ड क्षेत्र के समस्त सीबीईओ को आदेश दिये जाते हैं कि अब किसी भी प्रधानाचार्य , प्रधानाध्यापक , अध्यापक एवं शिक्षा विभाग के किसी कार्मिक को जो लॉकडाउन अवधि में मुख्यालय छोड़कर बाहर जिले में चले गये हैं उन्हें लॉकडाउन समाप्ति अर्थात अग्रिम आदेशों तक नहीं बुलाया जावे। साथ ही अपने अधीनस्थ सभी पीईईओ को पाबन्द करें कि कोरोना वायरस कार्य के लिये जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है यदि उन कार्मिकों में लॉकडाउन के पश्चात कार्मिक अन्य जिलों से लौटे हैं तो उन्हें तत्काल डयूटी से कार्यमुक्त करते क्वारंटीन की कार्यवाही सुनिश्चित करावें , एवं उनके स्थान पर मुख्यालय पर उपस्थित अन्य कार्मिकों की डयूटी लगाते की हुए की जानकारी भेजना सुनिश्चित करवाने के आदेश जारी किये हैं।