धोरीमन्ना पुलिस की कार्यावाही में स्मैक के साथ एक गिरफतार
धोरीमना(बाड़मेर): जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थो व मादक पदार्थों के तस्करों के विरूद्ध जारी धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपतसिंह , बत्ताधिकारी गडामालानी देवाराम चौधरी के निर्देशन में हरचन्दराम निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार को सरहद धोरीमना में नाकाबन्दी के दौरान बिना नम्बरी होण्डा साईन मोटरसाईकिल चालक स्मैक सप्लायर हनुमान पुत्र मोहनलाल जाति विश्नोई निवासी अजाणियो की ढाणी धोरीमना को पकड़कर नियमानुसार तलाशी में कुल 10 . 35 ग्राम अवैध स्मैक ( मॉर्फिन ) बरामद करने में सफलता हासिल की हैं । पुलिस ने कार्यावाही कर थाना धोरीमना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है । पूछताछ के दौरान स्मैक सप्लायर हनुमान द्वारा बरामदा स्मैक रामधन पुत्र भाखराराम विश्नोई निवासी कोजा से खरीदना बताया है ।