बायतू में 831 परिवारों के खातों में 8.31 लाख जमा
शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क
बाड़मेर: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के प्रयास से बायतु विधानसभा क्षेत्र के 831 ज़रूरतमंद परिवारो के खाते में जिला प्रशासन द्वारा 8 लाख 31 हज़ार रुपये आपात स्थिति में जरूरतमंद परिवारों के खाते में जमा करवाए गए हैं। लॉक डाउन के दौरान इन परिवारों को अन्य किसी सरकारी योजना से लाभ नही मिल पाया था। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों में आ रही परेशानियों को समझते हुए उनको त्वरित राहत पहुँचाने के लिए बायतू विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिको और दिहाड़ी मजदूरों के खातों में जिला प्रशासन के माध्यम से राशि जमा करवाई गई है। उनके मुताबिक इनको लॉक डाउन के दौरान किसी भी अन्य सरकारी योजना से लाभ नही मिला था। ऐसे 831 परिवारो के खाते में 8 लाख 31 हज़ार रुपये ज़िला प्रशासन ने जमा करवाये हैं। वहीं निर्माण श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं और दिहाड़ी मज़दूरी करते हैं एवं कोराना लॉकडाउन में उनके सामने रोज़गार का संकट आ गया था। ऐसेे 25978 श्रमिकों के खाते में 2 करोड़ 59 लाख 78 हज़ार रुपये राज्य सरकार की ओर से जमा करवाए गए है। ताकि उनके सामने परिवार के भरण पोषण का संकट नही आएं। राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि कोराना वायरस के चलते कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, किसी परिवार पर भरण-पोषण का संकट नहीं आए। राज्य सरकार इसी ध्येय के साथ काम कर रही है।