108 में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
सिवाना (बाड़मेर):कोरोना वायरल की महामारी को लेकर देश सहित दुनिया के करीब 200 देश संक्रमित हैं, इस महामारी की लड़ाई में चिकित्सा विभाग ने अपना फर्ज निभाते हुए इस संक्रमण से आमजन के लिए लड़ता नज़र आ रहा हैं। वही इस बीच आज बुधवार को सिवाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डिलीवरी के लिए आयी महिला की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बालोतरा रेफर किया गया, जिसे 108 की सहायता से प्रसव के लिए बालोतरा ले जाते वक्त बीच रास्ते में 108 में महिला ने अपने बच्चे को जन्म दिया, 108 के ईएमटी इंद्र कुमार व पायलट किशन परिहार ने बीच रास्ते 108 में सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई, वही ईएमटी इंद्र कुमार नेे बताया की डिलिवरी के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं, जिन्हें बालोतरा के राजकीय अस्पताल नाहटा में भर्ती करवाया गया हैं।