कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर हुई बैठक
- कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर बाड़मेर जिला कलक्टर के आदेशानुसार 16 से 18 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज मंगलवार को सिवाना कस्बे के पंचायत समिति सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ।
शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज: सिवाना कस्बे के पंचायत समिति सभागार में आज ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें कोरोना वायरस ( COVID - 19 ) संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के सम्बन्ध में सतर्क एवं सचेत करने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाने को लेकर चर्चा हुई। वही बैठक का आयोजन सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी की अध्यक्षता में हुआ।
वही बैठक में उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को लेकर आज बैठक में तहसीलदार, विकास अधिकारी , ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी , मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी , सीडीपीओ , सामाजिक सुरक्षा अधिकारी , नायव तहसीलदार, ग्राम सेवक , प्रशासक एवं भू . अनिरीक्षक एवं हल्का पटवारी उपस्थित रहे। वही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर आमजन तक में अधिक से अधिक बचाव को लेकर प्रचार-प्रसार करने को लेकर चर्चा हुई।
वही सम्बन्धित ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए, इससे बचाव करने के उपायों को आम जनता में प्रचार-प्रसार के माध्यम से इसकी जानकारी देने की बात कही, साथ कहा की एहतियात के तौर पर मुंह पर मास्क लगाकर रखें और अपने हाथों को साथ धोये व सर्दी जुकाम, बुखार, खांसी, गले में दर्द सहित अन्य प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रभाव से संबंधित सरकारी अस्पताल में मरीज को दिखाने की बात कही। वही विभाग की ओर से प्रेजेंटेशन के द्वारा इसके बचाव के उपायों के बारे में बताया गया। वही डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता अगर कमजोर है तो उसे संक्रमण होने का खतरा अधिक रहता है, ऐसे लोगो को रोजमर्रा के खानपान की चीजों में थोड़ा ध्यान रखते हुए उनका उपयोग करना चाहिए ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक बनी रहे। वही बैठक व कार्यशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।