कोरोना वायरस को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप का जनता को संदेश
प्रिय बाड़मेरवासियों,
जैसा कि आप जानते हैं मौजूदा समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको वैश्विक महामारी घोषित किया है। विश्व के भारत समेत करीब 151 देश कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। स्थिति बेहद चिंताजनक है, लेकिन अगर हम सावधानी और बचाव के निर्देशों का पालन करेंगे तो हम इससे बच सकते हैं। आप लोगों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। आमतौर पर इस बीमारी का फैलाव संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है। इससे बचने के लिए आप छींकते एवं खांसते समय मुंह पर रुमाल अथवा टिशू पेपर इस्तेमाल करें। आपसे अनुरोध है कि आप जागरूक होने के साथ दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। साफ सफाई रखें, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना वायरस से बचाव ही इसका इलाज है। इससे बचाव के लिए दिन में कई बार साबुन से 20 सेकंड तक भली भांति हाथ धोएं। आपस में हाथ नहीं मिलाये, गले नहीं मिले और भीड़ वाली जगह में खड़े नहीं हो। लोगो से एक मीटर की दूरी बनाए रखे। जिस व्यक्ति को खांसी, जुकाम, छीक एवं सांस लेने में दिक्कत हो रही हो उससे दूरी बनाएं। अपने घर का सदस्य होने पर उसे अलग कमरे में लिटाएं। यदि कोई व्यक्ति विदेश से आ रहा है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम 02982- 230462 पर दें। आप खुशकिस्मत हैं कि बाड़मेर में अभी तक वायरस का एक भी पाजीटिव केस सामने नहीं आया है। अस्पताल में भर्ती दो लोगों के नमूने की जांच नेगेटिव आईं है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हम लापरवाह हो जाये और सावधानी नहीं बरते। हमारी कोई भी छोटी सी गलती संक्रमण को हमारे राज्य में भी फैला सकती है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग पूरी तरह से चौकस हैं। लेकिन इस वायरस के संक्रमण से बचाव आप सबके सहयोग और भागीदारी से ही हो सकता हैं।
आपसे विशेष अनुरोध है कि बेहद आवश्यक होने पर ही बाजार, बैंक और अस्पताल जाएं। प्रयास करें कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर नहीं जाएं।
- - यथासंभव लेन देन के लिए ऑनलाइन बैंकिंग अथवा एटीएम का इस्तेमाल करें।
- - पानी एवं बिजली के बिल ऑनलाइन अथवा ई मित्र पर जमा करवाएं।
- - बेहद जरूरी होने पर ही अस्पताल जाएं।
- - आगामी कुछ दिनों के लिए बाजार नहीं जाने का प्रयास करें।
- - यथासंभव धार्मिक एवं अन्य आयोजनों को जिसमें भीड़ होने की संभावना हो, उसको टालने का प्रयास करें।
- - जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की ओर से समय- समय पर जारी निर्देशों की पालना करें।
- मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हम कोरोना जैसी महामारी को हराने में सफल होंगे। जयहिंद।
- अंशदीप, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर
सिवाना उपखंड प्रशासन का संदेश।