किसानों ने फसल खराबे के क्लेम राशि दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
- भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश शाखा सिवाना की ओर से आज सिवाना तहसीलदार शंकरराम गर्ग को मुख्यमंत्री के नाम व जिला कलेक्टर के नाम अलग-अलग ज्ञापनो के माध्यम से अपनी मांग रखते हुए खरीफ फसल बीमा क्लेम वर्ष 2018 दिलवाने व किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन दिये।
शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज़: सिवाना कस्बे के तहसील कार्यालय पर आज भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश शाखा सिवाना की ओर से किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय के आगेब इकट्ठा होकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन दीया। वही ज्ञापन में किसानों ने बताया कि सिवाना क्षेत्र के किसानों को वर्ष 2018 में खरीफ फसल का बीमा प्रीमियम प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय अधिकृत बैंकों व को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से केसीसी खातों से समय पर जमा करवाया था, वहीं वर्ष 2018 में खरीफ फसल अकाल की चपेट से पूर्ण रूप से अंकुरित होने के बाद वर्षा की कमी के कारण जलकर नष्ट हो गई व जमींदोज हो गई जिसका बीमा क्लेम अभी तक किसानों को नहीं मिला। वहीं किसानों ने बताया कि राष्ट्रीय अधिकृत बैंकों से ही बीमा प्रीमियम कटवाया था तथा कॉपरेटिव से ऋण लिया जिसका क्लेम नहीं मिला। वही बताया कि कुछ किसानों ने राष्ट्रीय अधिकृत बैंक व ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटी से ऋण लिया था वह वर्ष 2018 का बीमा प्रीमियम कटवाया था परंतु राष्ट्रीय अधिकृत बैंक व कोऑपरेटिव सोसायटी दोनों जगह में से एक भी जगह से बीमा क्लेम नहीं मिला। किसानों को दोनों जगह से वंचित रखा है जो किसानों के साथ धोखा है। वही बताया की खाते आधार से लिंक है किसी एक बैंक से बीमा क्लेम नही मिला है।
वही किसानों ने अपनी मांग उठाते क्लेम दिलवाने को लेकर ज्ञापन दिया।
वही कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि सिवाना क्षेत्र में किसानों का वर्ष 2020 में रबी की फसल में बेमौसमी वर्षा से इसबगोल, जीरा, गेंहु की फसलों को नुकसान हुआ है साथी कुछ गांव में काफी जगह टिंडीदल के हमले से भी फसल को नुकसान पहुंचा है जिसके खराबे का मुआवजा किसानों को दिलवाने की मांग। वहीं इस मौके पर सिवाना तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ शाखा सिवाना के संघ तहसील अध्यक्ष विशनसिंह सोमड़ा, मवड़ी इकाई अध्यक्ष रतनसिंह, मंत्री सुमेरसिंह बलावत तहसील सिवाना, जीनपुर इकाई अध्यक्ष भवानीसिंह भायल, जिला उपाध्यक्ष अनोपसिंह गोलिया, उपाध्यक्ष छ्तरसिंह सेला, तोगाराम चौधरी मेली, मदनसिंह, ओकसिंह, पेपसिंह, शंकरसिंह सहित कई किसान मौजूद रहे।