विश्वकर्मा युवा मंडल सिवाना के तत्वाधान में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
रिपोर्ट: जीत जांगिड़, सिवाना
बाड़मेर)
सिवाना कस्बे में विश्वकर्मा युवा मण्डल सिवाना के तत्वाधान में रविवार को सामान्य ज्ञान, रंगोली, म्यूजिकल चेअर, चम्मच दौड़ व ड्राइंग सहित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: जांगिड़ समाज के विश्वकर्मा युवा मंडल सिवाना द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" थीम सहित पर्यावरण संरक्षण व पानी बचाओ संदेश दिया गया। प्रतियोगिता में बालिकाओं द्वारा सुंदर अलंकारिक रंगोली बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया साथ ही इस प्रतियोगिता में सिवाना कस्बे सहित तहसील भर के छात्र-छात्राओ ने उत्साह के साथ बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतियोगिता को लेकर जीत जांगिड ने बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक, सैकंडरी व सीनियर सैकंडरी स्तर पर तीन वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें कुल 171 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वही रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं के कुल 5 दलों ने भाग लिया, तो वही म्यूजिकल चेअर में 11 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ड्राइंग प्रतियोगिता में 80 छात्र-छात्राओं ने अपनी कला प्रदर्शित की। वहीं जूनियर छात्रों के लिए आयोजित हुई चम्मच दौड़ में कुल 46 छात्र-छात्राओं ने उत्साह व उमंग से भाग लिया।
वही प्रतियोगिता में अव्वल रहनें वालें प्रतिभागियों को विश्वकर्मा जयंति समारोह में जांगिड़ समाज द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर जीवराज जांगिड़, मदनलाल जाँगिड़, बालकिशन जाँगिड़, रमेश जांगिड़, खीमाराम जांगिड़, विक्रम जांगिड़, माणकचन्द, कालुराम जांगिड़, अमराराम, भरत जांगिड़ उपस्थित रहे।