त्रिवार्षिक चुनाव में उप प्रधान पद पर राठौड़ निर्विरोध चुने गए
दिल्ली: गोटा जरी व्यापार मंडल पंजीकृत किनारी बाजार दिल्ली 6 के त्रिवार्षिक 2020 से 2023 तक के चुनावों में समाजसेवी एंव भामाशाह गंगासिंह राठौड़ काठाड़ी को उप प्रधान पद पर निर्विरोध चुना गया । राठौड़ को गोटा जरी व्यापार मंडल किनारी बाजार दिल्ली के त्रिवार्षिक चुनावो में राठौड़ को उप प्रधान पर निर्विरोध चुने जाने पर उन्हें बधाईयां देने वालो का तांता लग गया । राठौड़ को उनके शुभचिंतको ने दूरभाष भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की । राठौड़ ने भी समस्त बन्धुओ का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । राठौड़ ने हमेशा कार्यों के प्रति सजग रहने की बात कही ।