श्रीवांकलधाम वीरात्रा में तीन दिवसीय मेला शनिवार से शुरू।
रिपोर्ट: विपिन भंसाली, चौहटन
शाइन टुडे@ चौहटन न्यूज:- श्रीवांकलधाम वीरात्रा में लगने वाला तीन दिवसीय मेला शनिवार को सवेरे आरती पूजन के साथ शुरू हो गया, वही सवेरे से ही श्रद्घालुओं की रेलमपेल के साथ शुरू हो गया। वही मेला 9 फरवरी की शाम तक चलेगा। वांकलमाता के इस मेले में देशभर से लाखों की संख्या में देवी भक्त श्रद्धालु दर्शनार्थ के लिये यहां पहुंचेगे। ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के आवास, भोजन, बिजली, पानी, चिकित्सा सहित सभी आवश्यक के प्रबन्ध किए गए हैं, साथ ही वांकलमाता के धवल मंदिर को विशेष लाइट डेकोरेशन एवं फूल मालाओं से सजाया गया है। माघ महीने की तेरस को शुरू हुए विरात्रा मेले को लेकर चौदस को सवेरे से श्रद्धालु वांकल माता के मंदिर पहुंचकर दर्शन व पूजा अर्चना कर मन्नतें मांग रहे हैं।
वही श्रद्धालुओं द्वारा माता के मंदिर में प्रसाद अर्पण के साथ ही हवन कुंड में नारियलों का भोग चढ़ाया जा रहा है। रेतीले टीलों ओर मनोहर पहाड़ियों के बीच दूधिया रोशनी से जगमगाता वांकलमाता का मंदिर बेहद आकर्षक व आस्था का खूबसूरत मंजर नजर आ रहा है।
तथा यहां समूचा वातावरण जयकारों की गूंज और नगाड़ों व घंटों की आवाज के साथ भक्तिमय बना हुआ है। वांकल विरात्रा माता धर्मार्थ ट्रस्ट के पदाधिकारी व भक्तजन मेले की व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने में जुटे हैं, साथ ही प्रशासन व पुलिस सहित विभिन्न विभागों से सहयोग लिया जा रहा है। ट्रस्ट अध्यक्ष केप्टन सगतसिंह परो ने बताया कि समूचे भारतवर्ष से आने वाले यात्रियों का यह आस्था केंद्र जल्द ही रोप-वे से जुड़ेगा जिसके लिए ट्रस्ट मण्डल प्रयासरत है। वही बताया कि मेले में ट्रस्ट मण्डल द्वारा आवास, भोजन, बिजली, पानी, चिकित्सा की माकूल व्यवस्था की गई है तथा सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेला परिसर एवं मन्दिर को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है।