राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने आमजन की जनसमस्याएं सुन समाधान के दिए निर्देश।
खोखसर में राजस्व मंत्री ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित, कई कार्यक्रमो में शिरकत करने के बाद जयपुर हुए रवाना।
शाइन टुडे@ बाड़मेर न्यूज़: राजस्व मंत्री हरीश चौधरी अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर बाड़मेर पहुंचे। रविवार को उन्होंने अपने बाड़मेर आवास पर आमजन की परिवेदनाएं सुनी वहीं मंत्री हरीश चौधरी शनिवार देर शाम को ही उत्तरलाई रोड स्थित निवास पर पहुंच गए थे, इस दौरान वहां मौजूद आमजन की देर रात तक उनकी जनसुनवाई की। इसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इन्होंने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद, पं. दीनदयाल उपाध्यय योजना में विद्युत कनेक्शन दिलाने व राजस्व से जुड़े मामलों समेत आदि की समस्याओं व मांगों से अवगत करवाया। इस पर उन्होंने संबधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर समस्याओं का निस्तारण किया।
बाड़मेर मुख्यालय पर जनसुनवाई के बाद वे बायतु विधानसभा के सोहड़ा ग्राम पंचायत में नव निर्वोचित सरपंच के पदभार ग्रहण समारोह में भाग लिया। वहीं जिसके बाद खोखसर में आयोजित नेत्र जांच शिविर का भी अवलोकन कर वहां आए लोगो की जन समस्याओं का निस्तारण किया । इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता हैं कि गांव गरीब अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का फ़ायदा पहुँचें।
खोखसर में राजस्व मंत्री ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित: गिड़ा तहसील क्षेत्र के खोखसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में माँ सरस्वती की पूजा कर के कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय में वार्षिकोत्सव व ग्राम प्रतिभा खोज समान समारोह व गार्गी पुरुस्कार से लाभान्वित बालिकाओ को सम्मानित कर समारोह की शुरुआत की। राजस्व मंत्री ने अपने उद्बोधन के माध्यम से विद्यालय में बैठक हॉल के लिए 10 लाख व लाइब्रेरी के लिए 1 एक लाख रुपये की पुस्तकें ख़रीदने व तीनो खोखसर के बीच मे एक हॉस्पिटल की घोषणा कर के ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ की भी जरूरत को पूरा किया। चौधरी ने शिक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि आने वाले में खोखसर से इतने अधिकारी होने चाहिए कि एक बड़ा मंच भी छोटा पड़े और बालिकाओ को भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना प्रभुत्व बढ़ाने की बात कहीं। बिजली की बात करते हुए कहा कि पिछले साल में बायतू विधानसभा में कुल 16 हजार ढाणिया बिजली से वंचित थी आज 11 हजार घरों में बिजली पहुँच चुकी हैं। बाकी के घरों में जल्द बिजली पहुँचाने का काम किया जाएगा। Jnvu जोधपुर के प्रोफेसर सी आर चौधरी ने बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पड़कर आगे बढ़ने की बात कही व साथ ही बेटियां पर सलोगन कहते हुई कहा कि
बोये जाते हैं बेटे पर उग जाती हैं बेटियां। उचाईयों पर चढ़ाये जाते हैं बेटे पर चढ़ जाती हैं बेटियां।। पढ़ाये जाते हैं बेटे पर पढ़ जाती हैं बेटियां जैसे सलोगन देकर बेटियों का सम्मान किया। जोधपुर jnvu के जेताराम बिश्नोई परीक्षा कंट्रोल प्रभारी ने कहा कि इस विद्यालय में विज्ञान संकाय की शुरुआत करते करने संबंधीत बाते कहीं और कहा कि अपना गिड़ा ब्लॉक विज्ञान के क्षेत्र में बहुत ही पीछे हैं अतः इसको शुरू किया जायेगा।
राजस्व मंत्री चौधरी का सोहड़ा में हुआ भव्य स्वागत, मंत्री की झलक को देखने लोगो का उमड़ा हुजूम: क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोहड़ा में नव निर्वाचित सरपंच बाबुलाल डेलू के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि इस बार लोगो ने गांव की सरकार युवाओं के हाथों सौपी है जिसकी तारीफ करते हुए चौधरी ने कहा कि जो सरकार की योजना है उनको धरातल पर लागू करने की अहम भूमिका सरपंच ही निभा सकता हैं। साथ ही चौधरी ने सरकारी योजना में पानी बिजली व सड़क के अलावा अन्य योजना के तहत विकास करवाया जाएगा। जिसमे मध्यम वर्ग के लोगो को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे मिले वो काम अपन को करना है। इस अवसर पर सोहड़ा सरपंच बाबुलाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गांव की मूल भूत सुविधाओ को लेकर अवगत करवाया। इस दौरान गिड़ा प्रधान लक्ष्मण राम डेलू, बायतू पूर्व उप प्रधान टीकमाराम लेगा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सोहड़ा सरपंच बाबुलाल डेलू, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, मगनाराम सियाग, टीकमाराम पूर्व उप प्रधान बायतू, राजूसिंह जाखड़ भणियाणा सरपंच, गिड़ा तहसीलदार शिवजीराम बावरी, गिड़ा विकास अधिकारी रामनिवास बाबल, गिड़ा ऐसीबीईईओ सतीश कुमार लेघा, जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता बाबुलाल मीणा, भंवरलाल कुकणा, नरपत राम जाखड़, विरधाराम सियाग, चेनाराम लेघा, वगताराम जांगू, हनीफ़ खान गिड़ा, बांकाराम तरड़ परेऊ, चुतराराम भाम्भू पटाली नाडी, देवाराम मूढ़ चिड़िया, भैराराम खोड, रामदान लेगा सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित रहे।