बाड़मेर: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शुक्रवार को रात्रि में 11.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार प्रात : 7.45 बजे बालोतरा पहुंचेंगे। इसके उपरांत प्रात : 10 बजे एमबीआर राजकीय महाविद्यालय बालोतरा के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत करेंगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी शनिवार को सुबह 11.30 बजे बालोतरा पंचायत समिति स्तरीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की वाक पीठ में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 1 बजे बायतु पहुंचेंगे। जहां राजस्व मंत्री चौधरी दोपहर 1 बजे राजकीय महाविद्यालय बायतु के वार्षिकोत्सव में शिरकत कर दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बायतु विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राजस्व मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रात्रि विश्राम के बाद रविवार को प्रात : 9 से 10 बजे तक बाड़मेर निवास पर जन सुनवाई करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर राजस्व मंत्री 11 बजे सोहडा ग्राम पंचायत में नव निर्वाचित सरपंच के पदभार ग्रहण एवं धन्य वाद सभा में शामिल होंगे। इसके उपरांत राजस्व मंत्री दोपहर 12 बजे सोहडा से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे खोखसर पहुंचेंगे। जहां ग्राम पंचायत में आयोजित नेत्र जांच शिविर का अवलोकन करेगे। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का रविवार को दोपहर 3 बजे खोखसर से रवाना होकर शाम 7.15 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।