पादरू से जेतेश्वर धाम सिणधरी के लिए पैदल संघ यात्रा के पोस्टर का किया विमोचन
पादरू(सिवाना):जेतेश्वर युवा कमेटी पादरू की ओर से आयोजित पैदल संघ यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया।जिसमें पैदल संघ यात्रा 21फरवरी शुक्रवार की सुबह 7 बजे देवासी छात्रावास (न्याति भवन) पादरू से रवाना होंगा।पैदल संघ यात्रा में पादरू क्षेत्र सहित आसपास के गांव ढाणियों पादरू, पाऊँ कांखी,कुण्डल,इटवाया,मिठौड़ा, धारणा से बड़ी संख्या में पैदल संघ यात्रा में श्रद्धालु भाग लेंगे।पोस्टर के विमोचन के दौरान पूर्व सरपंच जामता राम देवासी,भैराराम देवासी, वागाराम देवासी,टीकमाराम देवासी, भावाराम देवासी, डूंगाराम देवासी ठाकराराम देवासी, चतराराम देवासी पादरू सहित कार्यकता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।