लाल प्लेट का रुतबा कायम, नियम कानून ताक पर
पुलिस की ओर से भले ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम चला जा रहे हो लेकिन नियम विरुद्ध गाड़ियों पर लाल प्लेट लगाने का रुतबा कायम हैं ।
रिपोर्ट:- मनीष दवे
------------------------
शाइन टुडे@समदड़ी न्यूज: गाड़ी पर लाल प्लेट कुछ रुतबा दिखाने की होड़ में हर कोई आगे आने लगा है। नियम-कायदे ताक पर रखने वालों में अधिकारी से लेकर राजनीति के कई 'खिलाड़ी इसमें शामिल है। सरकारी महकमों के अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी वाहनों पर बड़े-बड़े अक्षरों में सरपंच, पार्षद, अध्यक्ष जैसे पदनाम लिखवाने में अपनी शान समझ रहे हैं। यह सब नियमों के विरुद्ध होता है सबको दिखता है, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। विभागीय नियमों के अनुसार किसी भी वाहन पर नम्बर प्लेट पर लाल रंग की पट्टी नहीं लगवा सकते है और ना ही पद नाम लिखवा सकते हैं। इसके बावजूद सरकारी वाहनों के साथ निजी वाहनों पर भी नम्बर प्लेट पर लाल रंग की पट्टी व पद नाम लिखे वाहन सरपट दौड़ते नजर आ रहे हैं।
क्षेत्र भर में वाहनों पर नंबर प्लेट की जगह पोस्ट प्लेट और लाल रंग करवा कर अपना रुतबा दिखाने वाले वाहनों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शहर में बड़ी राजनैतिक पार्टियों के अलावा छोटे बड़े संगठनों के पदाधिकारी भी चार पहिया वाहनों के अलावा दुपहिया वाहनों पर भी अपने पद और पार्टी का नाम, लोगो लगाकर पुलिस और आम लोगों पर अपना रुतबा झाड़ रहे हैं।
नियमों को तोडऩे वालों में सबसे आगे बिना रजिस्टर्ड छोटी पार्टियों से जुड़े पदाधिकारी और सरपंच, पूर्व सरपंच, पूर्व विधायक, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, नगर परिषद पार्षद, पूर्व पार्षद, राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी एवं अन्य संगठनों के छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारी शामिल हैं। दरअसल इन दिनों शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों पर लाल पट्टी लगाकर चलाने का चलन सा बना हुआ है। इसमें बढ़ोतरी का काम किया है कई पार्टियों संगठनों के हर रोज बनने वाले प्रकोष्ठों ने आए दिन राजनैतिक पार्टियां रेवड़ी की तरह नए प्रकोष्ठ और पद बांट रही है जिससे क्षेत्र में प्रदेशाध्यक्षों से लेकर जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों की कमी नहीं है। ऐसे में कई पदाधिकारी यातायात नियमों को ताक में रखकर अपने रुतबे को दिखाने में जुटे है। जिला परिवहन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाधिकारी अपने-अपने हलका क्षेत्र में ऐसे वाहनों की जांच कर सकते हैं। जिन निजी वाहन संचालकों द्वारा अपने वाहनों पर अनाधिकृत लाल पट्टी, अनाधिकृत लाल नेम प्लेट लगाई हुई है। उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सकती है। इसके बावजूद कोई भी पुलिस अधिकारी इनके विरूद्ध करवाई करने की जहमत उठाने को तैयार नहीं है।