Food

ताजा खबर

केजरीवाल 3.0: केजरीवाल तीसरी बार बने दिल्‍ली के CM, सिसोदिया समेत इन नेताओं को मिली कैबिनेट में जगह

 


 


अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।  उनके साथ आप  के छह अन्‍य नेताओं ने भी मंत्रीपद की शपथ ली।



केजरीवाल 3.0 तीसरी बार बने दिल्‍ली के CM, सिसोदिया समेत इन नेताओं को मिली कैबिनेट में जगह


 


नई दिल्ली:  अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अन्‍य साथियों के साथ लगातार तीसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. केजरीवाल के साथ लंबे समय से साथ रहे मनीष सिसोदिया और गोपाल राय के अलावा चार अन्य आप विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. मनीष सिसोदिया सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हैं. अन्ना आंदोलन में भी दोनों ने एक साथ अहम भूमिका निभाई थी. सिसोदिया लगातार तीसरी बार पटपड़गंज से आप की टिकट पर विधायक चुने गए हैं. सिसोदिया पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल करने वाले सिसोदिया ने पत्रकारिता के अलावा सूचना के अधिकार से जुड़े मुद्दों के लिए भी काम किया है. साल 2006 से वह और केजरीवाल एक दूसरे के साथ हैं. उन्होंने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर एक एनजीओ पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन की शुरुआत की थी. इस एनजीओ ने आम लोगों के साथ सहभागिता वाली सरकार जैसे मुद्दों पर साथ में काम किया था। सतेंद्र जैन को जाता है मोहल्ला क्लीनिक की शुरू करने का श्रेय
दिल्ली की शकूर बस्ती विधानसभा सीट से एमएलए सतेंद्र जैन को मोहल्ला क्लीनिक की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है. जैन ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट से ग्रेजएशन किया है. वह सीपीडब्ल्यूडी में अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे. जैन ने खुद की कंपनी की शुरुआत करने के लिए नौकरी छोड़ी थी. अन्ना आंदोलन के दौरान वह काफी सक्रिय थे. सतेंद्र जैन आप के संस्थापक सदस्य में से एक हैं. इससे पहले केजरीवाल की पिछली सरकार में भी वह कैबिनेट मंत्री थे.
गोपाल राय का भी रहा है लंबा साथलखनऊ यूनिवर्सिटी से सोशियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री लेने वाले गोपाल राय 2015 में केजरीवाल सरकार में शामिल हुए थे. वे 2015 में पहली बार दिल्ली विधानसभा में एमएलए निर्वाचित हुए थे. साल 2013 में बाबरपुर से गोपाल राय विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन 2015 और 2020 के चुनाव में उन्होंने यहां से जीत हासिल की. राय पिछली केजरीवाल सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं. वैसे गोपाल राय भी अन्ना आंदोलन के समय से अरविंद केजरीवाल के साथ में हैं.