हर्ष उल्लास के साथ बाबा रामदेव मंदिर की 42 वर्षगांठ मनाई
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज: सिवाना उपखंड के अर्जियाना गांव में बाबा रामदेवजी मंदिर में 42वी वर्षगांठ पर एक शाम गौमाता व बाबा रामदेव के नाम भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।
भजन संध्या का आगाज गुरू वन्दना के साथ कि गई भजन गायको के द्वारा एक से एक बढ़कर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन गायको में प्रमोद पंडित, ओजस्वी गीता गोस्वामी, जयन्ती राव , दिनेश पंवार, स्वरुप राजपुरोहित, मनहोर सिंगारी, गौतम वैरागी, पारस स्वामी, दिलीप गर्ग आदी कलाकारों ने तथा नृत्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
प्रमोद पंडित ने " जय धरती माँ, "जय गौमाता व घोडलियो मंगवा..." पर वाहवाही लूटी व श्रोताओं को झूमने पर मझबूर कर दिया।
सवेरे कार्यक्रम के दौरान भीमगोडा आश्रम के गुरुदेव श्रीगोपालरामजी सानिध्य में मुख्य मंदिर पर ध्वजारोहण किया गया, इस दौरान कुंवर मानसिंह बालावत व कांकलिया परिवार, रांका परिवार, लुंकड़ परिवार सहित समस्त ग्रामीणों ने आयोजन में पूरा सहयोग किया। अर्जियाना विकास मंच व कार्यकर्ताओं बाहर से आये मेहमानों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
वही अर्जियाना के ग्रामीणों ने इस भव्य आयोजन पर गांव को साफ सुथरा व प्लास्टिक मुक्त करने संकल्प लिया। मंच संचालन ओमप्रकाश भारद्वाज ने किया।तथा मंच की और से सभी का आभर प्रकट किया गया।