- सिवाना क्षेत्र के मेली गांव में स्थिति हरिनाथजी महाराज की समाधि स्थल पर 48वीं वर्षी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
शाइनटुडे@सिवाना न्यूज: बाड़मेर जिले के मेली ग्राम पंचायत में गांव में हरिनाथजी महाराज की समाधि स्थल पर हर वर्ष की भांति फाल्गुन वदी नव को भव्य वर्षी महोत्सव का आयोजन हुआ। क्षेत्र भर में हरिनाथजी महाराज की समाधि उनके चमत्कारों से ही जानी जाती है। समाधि पर प्रत्येक सोमवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु अपनी पीड़ा को लेकर पहुंचते हैं, जहां लोगों की मान्यता है कि चरम रोग, छाले, फोड़े, फुंसी जैसी बीमारियां ठीक हो जाती है।
वही आज समाधि पर 48वीं वर्षी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, शोभायात्रा के दौरान गांव के मुख्य चौहटे से लेकर हरिनाथ महाराज की समाधि तक आयोजन हुआ। शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़ा व डीजे की धुन पर नाचते गाते समाधि स्थल पर पहुंचे। वही शोभायात्रा में साधु संतों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
वही समाधि पर कलश यात्रा के बाद गैर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कम्मो का बाड़ा गांव से आए गैर नृत्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। वही आज समाधि स्थल पर रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें महेचाराम एंड पार्टी जैसलमेर एवं किशन एंड पार्टी मते का तला चौहटन बाड़मेर, द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, साथ ही स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे। 48वीं वर्षी कार्यक्रम इन दूरदराज से साधु संत महात्मा एवं जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। साथ ही स्थानीय कलाकार भी भाग लेंगे। 48वीं वर्षी कार्यक्रम पर दूरदराज से साधु संत महात्माओ के साथ श्रद्धालु दर्शन के लिर पहुंच रहे हैं।