जयपुर/बाड़मेर: फसल बीमा को लेकर सदन में प्रतिपक्ष द्वारा रखे गए सवालों का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि में नेता प्रतिपक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष से जानना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में राज्य के किसानों के साथ जो केंद्र सरकार ने जो अन्याय किया है उनकी क्या राय है। चौधरी ने कहा कि आज प्रतिपक्ष ने जो सदन में जो आज बात करी उन प्रतिपक्ष से पूछना चाहता हूं कि विशेषकर नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष की राजस्थान के साथ व राजस्थान के किसानों के साथ केंद्र सरकार ने फसल बीमा के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा के माध्यम से जो अन्याय किया है उनके सन्दर्भ में उनकी क्या राय है। हरीश चौधरी ने कहा कि 2018 के अंदर बाड़मेर जिले के अंदर 1100करोड़ के लगभग क्लेम निर्धारित हुआ था, टाटा एआईजी जो निजी कम्पनी थी जो उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के अंदर टीएसी के पास अपील करवाकर प्रावधान बदले। हरीश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार से पूछना चाहता हूं कि ये राजस्थान के साथ ये दोहरा पैमाना क्यों? कर्नाटक व गुजरात के अंदर जो पैमाने है व राजस्थान में जो पैमाने है उसके अंदर अंतर क्यो पहले राजस्थान के अंदर 60:40 का जो पैमाना था कि 60 प्रतिशत क्रॉप कटिंग ऐक्सप्रेमीटिंग व 40 प्रतिशत वेदर सहित पैमानों को बदलकर प्रावधान बदले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में राज्य के किसानों के साथ जो केंद्र सरकार ने अन्याय किया है उनकी बीजेपी की क्या राय है वो जानना चाहते है, चौधरी ने कहा कि बीमा कम्पनी TATA AIG को बीजेपी ने फायदा पहुंचाया और किसानों का पैसा अपने पार्टी फंड में डाला ।