Food

ताजा खबर

SC/ST आरक्षण में उपवर्गीकरण लागू करने के विरोध में AJAK व AWS ने दिया ज्ञापन


SC/ST आरक्षण में उपवर्गीकरण लागू करने के विरोध में AJAK व AWS ने दिया ज्ञापन



बालोतरा 
डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (AJAK) व अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी (AWS)  बालोतरा के संयुक्त तत्वाधान में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के sc/st वर्ग के आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रीमीलेयर लागू करने के निर्णय दिनाँक 1.08.2024 को निष्प्रभावी करने के लिए माननीया राष्ट्रपति महोदया व प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बालोतरा को ज्ञापन सौंपा।अजाक अध्यक्ष गणेशराम बुनकर ने बताया कि इस तरह के निर्णय से एक ही समाज मे खाई बढ़ने का काम होगा और आने वाले दिनों में इसके दुष्परिणाम देखने को मिलेंगे। अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मानाराम मेघवाल ने देश म मे sc/st के हितों में पहली अगस्त 2024 के दिये फैसले पर पुनःविचार करने की मांग की।
इस दौरान नेशनल अवार्डी सालगराम परिहार, स्टेट अवार्डी भेरूलाल नामा,गुलाराम पन्नू,स्वरूप जोगसन अध्यक्ष AWS युवा मोर्चा,मदनलाल जीनगर सचिव AWS, जगदीश हिन्दल कोषाध्यक्ष AWS, नरपत चौहान महासचिव अजाक, सीताराम जीनगर सचिव अजाक,प्रेम जोगसन प्रवक्ता अजाक,भंवरलाल भाटी,मूलाराम पंवार नर्सिंग अधीक्षक, रामचंद्र जोगावत,घेवरराम पांचल,राजू गोल,पृथ्वीराज जीनगर, लक्ष्मण खींची सहित कई लोग मौजूद रहे।