Food

ताजा खबर

आमंत्रण पत्रिका आलेखन समारोह आयोजित, आदिनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर


पत्रिका आलेखन समारोह आयोजित




सिवाना। कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित श्री सिद्धाचल सुगुणाधाम परिसर मध्ये/ प्रांगण में नवनिर्मित श्री आदिनाथ जिनालय आदि जिन बिंबो की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां ट्रस्ट मंडल द्वारा जोर शोर से की जा रही है। इस  अवसर पर मंगलवार को पत्रिका आलेखन समारोह का आयोजन साध्वी आनंद श्री जी म सा आदि ठाणा ११ की निश्रा में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।




 जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित पंचाह्रिंका महोत्सव दिनांक २६ नवंबर से ३० नवंबर तक आयोजित होगा। २५ नवंबर को आचार्य श्री रवि शेखर सुरीश्वर म सा आदि थाना का सुगुणाधाम परिसर में धूमधाम से मंगल प्रवेश होगा। ०१ दिसंबर को जिनालय का द्वार उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा। जिनालय की प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह के तहत मंगलवार को आमंत्रण पत्रिका का आलेखन समारोह साध्वी आनंद श्रीजी म सा आदि ठाणा ११ की निश्रा व ट्रस्ट मंडल के तत्वाधान में आयोजित किया गया। 



साध्वी समुदाय एवं लाभार्थी परिवार का सुगनाधाम परिसर में मंगलवार को प्रातः धूमधाम से  स्वागत किया गया। साध्वी जी के मुखारविंद से मांगलिक पाठ व प्रवचन का आयोजन किया गया। पत्रिका आलेखन समारोह के लाभार्थी बाबूलाल मुल्तानमल छाजेड़ परिवार का ट्रस्ट मंडल द्वारा बहूमान किया गया। समारोह में लाभार्थी परिवार के उपस्थित सदस्यों ने तीर्थंकरो व कस्बे के समस्त जिनालयो में स्थित परमात्मा को आमंत्रण पत्रिकाओं का लेखन किया। इस अवसर पर  बाबूलाल छाजेड़, डूंगरचंद छाजेड़, व्यापार संघ अध्यक्ष महेश कुमार नाहटा, ट्रस्ट अध्यक्ष  अमिचंद सोलंकी, कोषाध्यक्ष  मेघराज बागरेचा, सचिव चिमनलाल बागरेचा ट्रस्टी डूंगरचंद सोलंकी, किरण छाजेड़, निर्मल छाजेड़, संघवी भवरलाल बागरेचा, जगदीश बालड़, विरमचंद बोकडिया, रमेश मोदी, मांगीलाल बागरेचा, हुक्मीचंद टीमरेचा, दीपचंद ओस्तवाल, मांगीलाल गोलेछा, नरेंद्र संकलेचा सहित दर्जनों जैन धर्मावलंबी उपस्थित हुए।