Food

ताजा खबर

स्कूली छात्राओं का विज्ञान विषय के अध्यापक पद रिक्त की रिक्तता लेकर फूटा गुस्सा, नारेबाजी कर जताया विरोध


मोकलसर में पद रिक्तता के चलते सड़कों पर आई बालिकाएं 


सिवाना(बाड़मेर)

सिवाना उपखंड में मोकलसर कस्बे के एकमात्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषय का पद रिक्त है, जिसको लेकर शनिवार को बालिकाओं का गुस्सा फूट पड़ा, बालिकाओं ने नेशनल हाईवे 325 पर जाम लगाकर, टायर जलाकर अपना विरोध जताया। करीब 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन करते रहे जिससे हाईवे के दोनों तरफ जाम लग गया। 

मोकलसर कस्बे के एकमात्र राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान विषय के अध्यापक का पद लंबे समय से रिक्त होने से छात्राओं की पढ़ाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपनी मांगों के साथ बालिकाओं ने हाथों में तख्तियां लिए हुए सड़क पर आ गई और नारेबाजी भी की। बालिकाओं ने बताया कि हमने कक्षा 9-10 में भी अध्यक्ष पद अध्यापक के रिक्त पद को लेकर कंप्लेंट की थी मगर कोई अध्यापक नहीं लगाया जिसके चलते  इस बार साइंस विषय में रिजल्ट खराब रहा, समस्या को लेकर बालिकाएं बताती है कि सर हमारी समस्या नहीं सुन रहे हैं कोई हमारा साथ नहीं दे रहा है, लोग बोलते हैं कि गर्ल्स स्कूल में पढ़ाई नहीं होती जब टीचर ही नहीं होगा तो पढ़ाई कैसे होगी? बालिकाओं ने बताया कि पिछले सत्र में विज्ञान विषय में अधिकतर छात्राओं के सप्लीमेंट्री आई।  वही बालिकाओं ने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने हमारी अर्जी भी फाड़ दी और बताया की कोई हमारी सुनवाई नहीं कर रहा है।

स्कूली छात्रों के विरोध को देखते मोकलसर सरपंच घेवरचंद सैन व मोकलसर पीईईओ रणछोड़ राम बारड,  शिक्षा विभाग का प्रतिनिधि अशोक शर्मा प्रधानाध्यापक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मायलावास के साथ पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बालिकाओं को समझाया एवं आश्वासन दिया कि जल्द ही विषय अध्यापक के रिक्त पद पर नियुक्ति करवाई जाएगी।