"जीना इसी का नाम है" विकास अधिकारी की मानवता ने गोवंश के इलाज के लिए मात्र 2 दिन में क्राउड फंडिंग से जुटाए 3.50 लाख
@अजरूद्दीन
सिवाना(बाड़मेर) : राजस्थान में लंपी स्किन बीमारी से गोवंश दम तोड़ रहे हैं लंपी से गायों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सरकार भी पुख्ता आंकड़ें दे पाने में असमर्थ है. लंपी वायरस की वजह से स्थिति बद से भी बदतर होती जा रही है. गोवंश में फैल रही लंपी स्किन डिजीज के उपचार और नियंत्रण के लिए सिवाना विकास अधिकारी हमुमान राम का छोटा सा बड़ा रंग ला रखा उनके द्वारा क्राउड फंडिंग के जरिए मात्र दो दिन में 3.50 लाख रुपए जुटाए .इसके लिए विकास अधिकारी ने सबसे पहले अपने पंचायत समिति स्फाट से क्राउड फंडिंग की शुरुआत की. उसके बाद निरंतर दो दिन से सोशल मीडिया व दुरभाष सम्पर्क के जरिए ब्लॉक के अन्य विभाग के साथी तथा गौभक्त जुड़ते गये तथा गोवंश के लिए मात्र 2 दिन में लगभग 3.50 लाख रूपये इकट्ठा किए गए.
विकास अधिकारी ने बताया कि इन रुपयों से बीमार गायों को उठाने के लिए 2 मशीनें खरीदी हैं जो सिवाना तथा अर्जियाणा क्षेत्र में गायों की सेवा करने वाले स्वयंसेवकों को दी गई हैं शेष राशि से आवश्यक दवाईयां एवं उपकरण खरीदकर ब्लॉक में गौमाता के ईलाज को सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।
गौवंश की सेवा करने वाले किया हाँसला आफजाई-
विकास अधिकारी द्वारा में गौमाता की सेवा में लगे स्वयंसेवकों को पंचायत समिति में आमंत्रित कर उनका माल्यार्पण तथा मुँह मीठा कराकर हाँसला आफजाई किया । विकास अधिकारी हनुमानराम ने ब्लॉक के समस्त गौपालकों से आग्रह किया कि आप अपनी पालतू गौवंश को अपने घर में रखकर ईलाज करे तथा उसे आवारा ना छोड़े साथ ही सभी नागरिकों तथा भामाशाहों को गौसेवा के लिए लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपील कर रहे हैं ।
ये रहे मुख्य प्रमुख सहयोगकर्ता--
निराश्रित पशुओं के उपचार के लिए पंचायत समिति सिवाना स्टाफ 121000 रू, जन्मदिन पर यूट्यूबर ओमकारसिंह द्वारा (न्यू इण्डिया नव भारत निर्माण) 22000 रू. विकास अधिकारी के पूर्व विभाग (पुलिस) के साथियों से 30000 रू. शंकर चौधरी (पशु चिकित्साधिकारी सिवाना) 21000 रू. धनराज गर्ग 12222 रू. अजय बगड़िया (RAS कुणाल राहड़ की प्रेरणा से ) 12222 रू. सारथी अकादमी उदयपुर 5200 रू. नरेन्द्रसिंह (क्वालिटी एज्युकेशन) 5100 • सुनील माथुर (PHED सिवाना) 5100 का सहयोग दिया गया।