Food

ताजा खबर

मातृ सम्मेलन: बालकों का सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका: डॉक्टर कविता राजपुरोहित

      
          






शाइन टुडे न्यूज नेटवर्क

सिवाना(बाड़मेर): विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक सिवाना में शुक्रवार को मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर दीप मंत्र सहित सरस्वती वंदना के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार द्वारा अतिथियों का स्वागत व परिचय करवाया गया। इसके बाद उनके विद्या मंदिर की समस्त गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आयुवेर्दिक डॉक्टर कविता राजपुरोहित ,अध्यक्षता प्रभा शर्मा सयोंजक मातृ भारती सिवाना ने की। मुख्य वक्ता  आदर्श शिक्षण संस्थान  बालोतरा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमारी  मानधना रहे ।मुख्य अतिथि  आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर कविता राजपुरोहित ने कहा कि माता ही बालक की प्रथम गुरु होती हैं ।



 माता ही  बालकों में शिक्षा के साथ-साथ आदर्श संस्कारों का निर्माण करती है । बालको के सर्वागीण विकास में माता की अहम भूमिका होती हैं  ।उन्होंने बालकों के विकास के लिए विद्यालय से निरंतर संवाद व संपर्क बनाए रखने का मातृशक्ति को आह्वान किया। क्योंकि बालक ही हमारी असली पूंजी है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजकुमारी मानधना जिला उपाध्यक्ष बालोतरा ने कहा कि यह विद्या भारती विद्यालय निजी न होकर समाज का विद्यालय हैं, आपका अपना विद्यालय है। संस्कारहीन शिक्षा का दुष्प्रभाव बालक को परिवार के साथ जोड़ता नहीं अपितु तोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा ऐसी हो जिससे बालकों में देश के प्रति अपनत्व व राष्ट्रीयता का भाव जगे।


कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रभा शर्मा ने कहा कि  आदर्श विद्या मन्दिर  बालकों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान देता हैं ताकि हमारा बालक चरित्रवान व राष्ट्रभक्त बने।  विद्यालय समिति के अध्यक्ष अमीचन्द सोलंकी ने कहा कि  आज का बालक कल का राष्ट्र निर्माता है । माताओं को जीजा बाई की तरह बालकों में राष्ट्र भक्ति के  भाव  तैयार करने की आवश्यकता है । विकास के लिए इसी प्रकार आगे भी सभी से सहयोग की अपेक्षा की विद्यालय की बहनों द्वारा सामूहिक गीत, भैया तरूण सिंह परमार  व बहिन वर्षा भायल द्वारा देश भक्ति कविता की प्रस्तुति दी गई। अल्पाहार की व्यवस्था  मातृ भारती संयोजक व विद्यालय समिति सदस्या प्रभा शर्मा द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन  आचार्य शम्भूदान चारण ने किया ।


 इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्रा परिषद  द्वारा आयुर्वेद डॉक्टर कविता राजपुरोहित  स्वागत बहुमान किया गया । पूर्व छात्र परिषद के सयोंजक उद्यमसिंह को जन्मदिन पर पूर्व छात्रों ने बधाई दी । कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान द्वारा सभी मातृ शक्ति का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम  समिति अध्यक्ष अमीचन्द सोलंकी  , कोष प्रमुख खँगाराम जी बोस ,विद्यालय के पूर्व छात्र सयोंजक उद्यमसिंह जी चौहान , हरिसिंह करनोत  , तग सिंह सोलंकी ने आचार्य गोदाराम , कमलेश कुमार , खेताराम, किशनलाल  व दीपक शर्मा  उपस्थित रहे।