Food

ताजा खबर

सिवाना पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतें में होने वाले पंच व सरपंच के चुनाव अगले आदेश तक स्थगित

सिवाना पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतें में होने वाले पंच व सरपंच के चुनाव अगले आदेश तक स्थगित



शाइन टुडे @ जयपुर न्युज: पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 में पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव के लिए 4 चरणों में जारी कार्यक्रम की ग्राम पंचायतों वह पंचायत समिति में परिवर्तन किया गया है। जिसमें सिवाना पंचायत समिति के सभी ग्राम पंचायतें सम्मिलित हैं जिनके चुनाव आयोग के आगामी आदेश तक के लिये स्थगित किए गये है।


पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के किये गए नवसृजन व पुनर्गठन को माननीय उच्च न्यायालय राजस्थान, जोधपुर में डी.बी. सिविल रिट पिटिशन संख्या 17993 /2019 में चुनौती दी गई। वहीं माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा इस याचिका में पारित निर्णय को दिनांक 13/ 12 /2019 में राज्य सरकार की 15 /16.11/ 2019 के पश्चात जारी की गई अधिसूचनाओ को अपास्त कर दिया गया।



उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थाओं के पंच एवं सरपंच पदों के चुनाव का कार्यक्रम 26/12/ 2019 को जारी किया गया जिसमें चुनाव के तीन चरण रखे गये तथा शेष पंचायतों के लिए 04/01/2020 को चौथा चरण का कार्यक्रम जारी किया गया।


वही उच्च न्यायालय के निर्णय को माननीय उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका संख्या 30471/ 2019 राजस्थान राज्य बनाम जयसिंह एवं अन्य प्रस्तुत कर चुनौती दी गई है। उक्त एसएलपी में पारित स्थगन आदेश दिनांक 8/1/ 2020 में माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के निर्णय दिनांक 13/12/2019 के को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वही जिन पंचायत समितियों के नाम सूची परिशिष्ट-A में हैं उन सभी पंचायत समितियों के समाहित ग्राम पंचायतों के चुनाव आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे।



वही सिवाना पंचायत समिति का सूची परिशिष्ट-A में नाम अंकित नहीं है जिसमें पहले चरण से तीसरे चरण तक के चुनाव होने निर्धारित हैं। वही चतुर्थ चरण के कार्यक्रम की लोक सूचना आयोग के आगामी आदेश तक जारी नहीं किए गए हैं। तथा जिन पंचायत समितियों के नाम सूची में अंकित नहीं है उनमें समाहित ग्राम पंचायतों के सरपंच व पंच पदों के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों एवं उनसे संबंधित समस्त निर्वाचन दस्तावेजों को आयोग के आगामी आदेश तक सील बंद कर विधि सम्मत अभिरक्षा में रखा जाएगा।