सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के पादरू कस्बे के स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पादरू में आयोजित पांच दिवसीय एसयूपीडब्लू शिविर का समापन समारोह का आयोजन हुआ।
शिविर के समापन समारोह पर विभिन्न प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया गया साथ ही में मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी सामग्री का निर्माण, मॉडल, चार्ट ,सविंधान प्रश्नोत्तरी सहित कई तरह की प्रतियोगिताओं का प्रर्दशन किया गया।
इस दौरान मुख्यातिथि हनुमाना राम सीबीईओ सिवाना ,प्रधानाचार्य महेंद्रसिंह राठौड़, प्रधानाध्यापक रामुराम देवासी,महेंद्र परिहार सहित विद्यालय स्टाप एवं स्कूली छात्राएं उपस्थित रही।